घर पर इन चीजों को कभी ना रखें, वरना कंगाली की आ जाएगी नौबत

Ritika
Jul 15, 2023

वास्तु शास्त्र

वास्तु शास्त्र के अनुसार कुछ चीजें ऐसी होती हैं जिसको घर पर रखने से हमेशा घर में पैसों की कमी बनी रहती है.

पैसों की कमी

घर पर पैसों की कमी के पीछे कुछ आम बातें भी हो सकती है.

ठीक संकेत

घर पर पानी बिना किसी वजह से बहता रहता है तो भी ये ठीक संकेत नहीं होता है.

पानी

कोशिश करें कि पानी को जितना उपयोग में हो उतना ही उपयोग करें वरना पैसा की तंगी हो सकती है.

टुटे हुई चीजों

घर पर कभी भी टुटे हुई चीजों को नहीं रखना चाहिए इससे भी घर पर तंगी बनी रहती है.

गलत तरीके से पैसा

गलत तरीके से कमाया हुआ पैसे को घर पर रखने से भी पैसों की तंगी रहती है.

शादी

अगर शादी की एज है और उस एज में शादी नहीं हुई है तो भी ये अशुभ संकेत हैं.

पूजा नहीं होती

घर पर अगर पूजा नहीं होती है तो भी ये अशुभ संकेत हो सकते हैं.

झेलनी पड़ सकती है तंगी

इन सभी नहीं से आज ही बना ले दूरी वरना झेलनी पड़ सकती है तंगी.

VIEW ALL

Read Next Story