वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की दक्षिण और पश्चिम दिशा या आग्नेय, वायव्य और नैऋत्य कोण की दिवार पर आईना कभी नहीं लगाना चाहिए.

Nov 02, 2023

अगर घर या ऑफिस की इन दिशाओं में मिरर लगा है तो उसे तुरंत वहां से हटा दें, यह अशुभ होता है.

आप अगर उसे नहीं हटा सकते तो आप उसे कपड़े से ढ़क सकते हैं. ऐसा करने से उसकी आभा किसी भी वस्तु पर नहीं पड़ती.

बता दें कि इस दिशा में लगा आईना नुकसान ही देता है. इससे घर में हमेशा भय बना रहता है.

वास्तु शास्त्र के अनुसार कभी भी बेड के ठीक सामने आईना या शीशा नहीं लगाना चाहिए.

क्योंकि अगर बेड के ठीक सामने आईना लगा होगा तो सबसे पहले सुबह उठने पर आपको वही दिखेगा जो कि अशुभ है.

इसके अलावा ऐसा करने से पति-पत्नी के रिश्ते में भी समस्यायें आने लगती है और स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां झेलनी पड़ सकती हैं.

अगर आपके बेडरूम में भी लगा शीशा फिक्स है और आप उसे हटा नहीं सकते तो उसे रात को सोने से पहले कपड़े से ढ़क दें.

इसके अलावा अगर आप बेड के सामने वाली जगह यानि वह दिशा जो आपको उठते ही सबसे पहले दिखाती है.

उसे छोड़कर बेडरूम की किसी भी दिशा में आप आईना लगा सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story