ये हैं हनुमान जी के प्रसन्न होने के संकेत, कृपा से सारे कष्ट हो जाएंगे दूर

Ritika
Jul 25, 2023

हनुमान जी को प्रसन्न

मंगलवार के दिन लोग हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए लगे रहते हैं.

हनुमान जी आपसे प्रसन्न

आपको बता दें कि ऐसे कौन से संकेत हैं जिससे पता चलता है कि हनुमान जी आपसे प्रसन्न है.

हाथों में मंगल रेखा साफ-साफ

आपकी हाथों में मंगल रेखा साफ-साफ दिखने लगती है तो समझ लेना चाहिए.

सालों साल की कोई बिमारी

अगर आपकी सालों साल की कोई बिमारियां ठीक हो जाएं तो समझ लेना चाहिए.

सूर्या और बुध

अगर आपकी कुंडली में सूर्या और बुध एक जगह पर हो तो भी आप समझ जाएं.

खुशखबरी वाली बात

ये आपके लिए बेहद ही फायदेमंद वाली बात है.

राम जी या हनुमान जी

सपने में आपको राम जी या हनुमान जी दिखाई देते हैं तो भी आपको मान लेना चाहिए.

खुला-खुला महसूस

अगर आप अपने आपको खुला-खुला महसूस करते हैं तो आपसे हनुमान जी प्रसन्न हैं.

बंदर

मंदिर के आस-पास कोई बंदर दिखाई देते हैं तो ये भी ठीक है.

VIEW ALL

Read Next Story