क्या है संजीवनी बूटी? जिसकी मदद से बचे थे लक्ष्मण जी के प्राण

Ritika
Jun 29, 2023

किरदारों को लोग बखूबी जानते हैं

रामायण और उससे जुड़े हर किरदारों को लोग बखूबी जानते हैं लोगों को काफी पसंद भी है देखना.

लक्ष्मण जी की जान

युद्ध के दौरान जब मेघनाद ने लक्ष्मण जी को अपने बाणो से मार दिया था जब हनुमान जी ने कैलाश जाकर संजीवनी बूटी लेकर लक्ष्मण जी की जान बचाई थी.

कैलाश पर गए

रामायण में संजीवनी बूटी की बात कही गई है जब हनुमान जी कैलाश पर गए तो उनको संजीवनी बूटी नहीं मिली थी.

पूरा पार्वत

हनुमान जी को बहुत ढुढनें पर भी संजीवनी बूटी नहीं मिली तो वो पूरा पार्वत ही उठा लिए थे.

जादुई दवाई

संजीवनी बूटी एक जादुई दवाई है इससे किसी की भी जान को बचाया जा सकता है और कोई भी बीमारी को ठीक हो सकता है.

मरे हुए इंसान को भी तुरंत जिंदा

ऐसा भी माना जाता है इस बूटी में इतनी ताकत है कि किसी भी मरे हुए इंसान को भी तुरंत जिंदा कर देती है.

प्रकाश

संजीवनी बूटी में हमेशा ही प्रकाश निकलता है जिस वजह से ये काफी अलग है.

शरीर की परेशानियां को कम

संजीवनी बूटी शरीर की परेशानियां को काफी हद तक ठीक कर देती है.

तनाव

आपके तनाव को कम कर देती है और आपके चेहरे से जुड़ी परेशानियों से भी निजात पा सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story