तुलसी का पौधा दो प्रकार का होता है, एक रामा और श्यामा तुलसी.

Sep 08, 2023

क्या आपको पता है रामा और श्यारमा तुलसी में क्या अंतर है. नहीं तो हमारी ये स्टोरी जरुर पढ़े.

रामा तुलसी

रामा तुलसी गहरी हरी रंग की होती है. पत्ते खाने में थोड़े मीठे होते हैं.

रामा तुलसी को श्री तुलसी, भाग्यशाली तुलसी और उज्जवल तुलसी भी कहा जाता है.

रामा तुलसी भगवान राम की सबसे प्रिय है. इसलिए इस तुलसी को रामा तुलसी रहते हैं.

श्यामा तुलसी

श्यामा तुलसी का रंग गहरा बैंगनी होता है. साथ ही इसके पत्ते रामा तुलसी जितने मीठे नहीं होते हैं.

ये तुलसी भगवान कृष्ण को बेहद प्रिय है इसलिए कृष्णाह तुलसी या श्याामा तुलसी कहते हैं.

घर में कौन सी तुलसी लगाएं?

हिंदू धर्म के अनुसार दोनों ही तुलसी को शुभ माना गया है लेकिन वास्तुय शास्त्रम के अनुसार घर में लगाने के लिए रामा तुलसी को सर्वोत्त्म माना गया है.

यह घर में सुख समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करती है. रामा तुलसी की पूजा को विशेष शुभ माना गया है.

वहीं श्यामा तुलसी भी शुभ होती है लेकिन इसका ज्याीदातर उपयोग औषधि के तौर पर किया जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story