क्या है मंदिर में दीपक जलाने का सही तरीका?

Zee News Desk
Aug 22, 2023

हिन्दू धर्म में दीपक को काफी मान्यता दी गई है, बिना दीपक जलाए कोई भी पूजा शुरू नहीं की जाती है

सुबह और शाम की पूजा के समय दीपक जलाना काफी शुभ माना जाता है

धर्म शास्त्रों में पूजा में दिया जलाने के काफी सारे नियम बताए गए हैं

अगर आप घी का दीपक जलते हैं तो आपको भगवान की मूर्ति के सामने बाएं हाथ की ओर रखना चाहिए

अगर आप तेल का दीपक जलते हैं तो उसे भ्फ्वान की मूर्ति के दाएं हाथ की ओर जलाएं

शास्त्रों के अनुसार कहा जाता है कि तेल के दिये में लाल रंग की बाती का इस्तमाल करना चाहिए

पूजा के दीपक को उत्तर या फिर पूर्व की दिशा में रखना शुभ माना जाता है

पूजा करते हुए साफ़ और अच्छे दीपक का इस्तेमाल करना चाहिए, याद रहे कि दीपक खंडित न हो

दीपक जलाते हुए हमेशा इसे मंत्र का जाप करें,

शुभं करोति कल्याणम् आरोग्यम् धनसंपदा । शत्रुबुद्धिविनाशाय दीपज्योति नमोऽस्तुते ॥ दीपो ज्योति परं ब्रह्म दीपो ज्योतिर्जनार्दन: । दीपो हरतु मे पापं संध्यादीप नमोऽस्तुते ॥

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

VIEW ALL

Read Next Story