क्या है शिवजी की तीसरी आंख का रहस्य? जिसके खुलने से देवता भी हैं डरते

Ritika
Jul 20, 2023

तीसरी आंख

शिव जी की तीसरी आंख के बारे में तो सब ने सुना ही होगा कि उनकी तीसरी आंख के खुलने पर भूचाल आ जाता है.

विनाश हो जाएगा

पुराणों की माने तो ऐसा कहा जाता है कि अगर शिव जी की तीसरी आंख खुल गई तो विनाश हो जाएगा.

बेहद ही कम लोग

लेकिन इसका रहस्य बेहद ही कम लोग जानते हैं कि आखिर ऐसा होता क्यो हैं.

संसार को बचाने

शिव जी ने पहली बार अपनी तीसरी आंख संसार को बचाने के लिए पहली बार खोली थी.

कैलाश

.ऐसा कहा जाता है उस समय कैलाश पर सभी के साथ शिव जी की सभा चल रही थी.

हाथों को रख दिया

तभी वहां पर माता पार्वती ने आकर शिव की दोनों आंखों पर अपने हाथों को रख दिया था.

अंधेरा ही छा गया

हाथ रखने के हाथ ऐसा मानो संसार में जैसे अंधेरा ही छा गया हो.

ज्योतिपुंज

शिव को फिर अपनी तीसरी आखों को खोलना पड़ा जिससे संसार में उजाला लौट आया.उनकी तीसरी आंखों को ज्योतिपुंज कहा गया.

तीसरी आंख जगतपालनहार

तभी शिव जी ने माता पार्वती से बोला उनकी तीसरी आंख जगतपालनहार है अपनी तीसरी आंखों को हमेशा बंद रखते हैं तभी खोलत हैं जब विनाश का समय हो.

VIEW ALL

Read Next Story