दीपक की बाती बुझ जाए तो तुरंत कर लें ये काम

Shraddha Jain
Apr 15, 2024

दीपक जलाना

हिंदू धर्म में पूजा-पाठ के दौरान दीपक जरूर जलाया जाता है. दीपक जलाने से सकारात्‍मकता आती है. भगवान मनोकामना पूरी करते हैं.

घी या तेल का दीपक

अलग-अलग देवी-देवताओं के लिए अलग तेल या घी के दीपक जलाए जाते हैं.

अखंड ज्‍योति

नवरात्रि में अखंड ज्‍योति जलाई जाती है. यानी कि नवरात्रि की घटस्‍थापना के दिन जलाया गया दीपक नवमी तक जारी रहता है.

दीपक का बुझना

हिंदू धर्म में पूजा के दौरान दीपक का बुझना बहुत अपशकुन माना जाता है. इसी तरह अखंड ज्‍योति का बुझना भी अशुभ माना गया है.

दीपक बुझने का मतलब

दीपक की बाती बुझने या दीपक बुझने का मतलब है कि देवी-देवता नाराज हैं और आपकी मनोकामना पूरी होने में बाधा आ सकती है.

माफी मांगें

यदि पूजा के दौरान दीपक बुझ जाए तो उसे तुरंत जलाएं और भगवान से अपनी गलतियों के लिए माफी मांगें.

कम ना पड़े दीपक का तेल

दीपक की बाती ना बुझे इसके लिए जरूरी है कि दीपक जलाते समय उसमें पर्याप्‍त मात्रा में घी या तेल डाल दें. ताकि दीपक जल्‍दी ना बुझे.

हवा से बचाएं

साथ ही दीपक को हवा से बचाने के लिए उसके आसपास कांच का घेरा रख दें. इससे आपकी पूजा निर्विघ्‍न संपन्‍न होगी.

VIEW ALL

Read Next Story