मौत के बाद कब होता है नया जन्म, गरुड़ पुराण में किया है जिक्र

Zee News Desk
Aug 15, 2023

8 महापुराणों

हिन्दू धर्म में 18 महापुराणों में से एक गरुड़ पुराण है. गरुड़ पुराण में मौत के बाद आत्मा की यात्रा और पुनर्जन्म के बारे में काफी बातें काफी विस्तार में लिखी है.

हिन्दू धर्म

हिन्दू धर्म में जब किसी भी इंसान का मौत होता है तो उसका दाह संस्कार किया जाता है

अंतिम यात्रा

गरुड़ पुराण के अनुसार बताया जाता है की इंसान की मौत के बाद उसकी आत्मा अंतिम यात्रा पर निकल जाती है

यम लोग पहुंच जाता है

कहा जाता है जो इंसान कभी कोई बुरा काम नहीं करता है और दूसरे लोगों को कभी भी दुःख नहीं पहुंचता है वो आसानी से यम लोग पहुंच जाता है

तीसरे दिन

इंसान के मौत के बाद तीसरे दिन से लेकर 40 दिन के बीच में आत्मा का पुनर्जन्म होता है

पिंडदान

मौत होने का बाद पिंडदान होता है. ये इस लिए किया जाता है क्योकि मरे हुए इंसान की आत्मा को शांति मिले

बुरा काम

जो इंसान का अपने जीवन में केवल बुरा काम ही करता है यमदूत उसको पिंडदान नहीं देते हैं और उसे भूखा ही सफर करना पड़ता है.

यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है

VIEW ALL

Read Next Story