कलियुग खत्म होने में सिर्फ इतने बचे हैं दिन, विष्णु पुराण की भविष्यवाणी आई सामने

Zee News Desk
Aug 13, 2024

भविष्यवाणी

पुराणों में कलियुग से जुड़ीं भविष्यवाणियां की गई हैं. इनके अनुसार कलियुग 3102 ईसा पूर्व में प्रारम्भ हुआ था.

कलियुग के कितने वर्ष

अभी कलियुग को केवल 5000 वर्ष ही बीते हैं. अभी कलियुग का अंत होने में 426882 साल बाकी हैं. आइए जानते हैं कलियुग के अंत से जुड़े सवालों के जवाब.

मन में सवाल

कभी न कभी आपके मन में भी यह सवाल आता होगा कि दुनिया में जितने भी दुख हैं वो कलियुग के कारण हैं तो फिर कलियुग का अंत कब होगा?

​कलियुग क्या है?

विष्णु पुराण के अनुसार कलियुग का अर्थ है काला युग यानी एक परछाई या आभासी युग.

कलियुग की शुरूआत

कलियुग का प्रारम्भ 3102 ईसा पूर्व हुआ था. श्रीमद्भागवत पुराण, विष्णु पुराण और भविष्यपुराण में कलियुग के अंत का वर्णन मिलता है.

कलियुग कब खत्म होगा​?

पुराणों के आधार पर कलियुग की समाप्ति की बात की जाए, तो कलियुग 4,32,000 साल लंबा चलेगा.

स्वर्ग और धरती का समय

भूलोक यानी धरती जहां मनुष्य रहते हैं और स्वर्गलोक जहां देवता वास करते हैं, वहां समय अलग-अलग गति से चलता है.

कलियुग की चरम सीमा

कलियुग जब अपनी चरम सीमा पर होगा तो इंसान की उम्र घटकर 20 साल ही रह जाएगी. लोग उम्र से पहले बूढ़े होने लगेंगे. पांच साल की स्त्रियां गर्भवती हो जाएंगी.

VIEW ALL

Read Next Story