मां सरस्‍वती जुबान पर कब बैठती हैं?

सनातन धर्म में मां सरस्‍वती को बुद्धि, ज्ञान और संगीत की देवी माना गया है. इसलिए उन्‍हें वीणावादिनी कहा जाता है.

देवी सरस्‍वती को लेकर एक मान्‍यता है कि वे 24 घंटे में एक बार जुबान पर बैठती हैं.

यानी उस समय बोली गई बात सच हो जाती है. इसलिए कहा बड़े-बुजुर्ग हर समय अच्‍छा बोलने के लिए कहते हैं.

ताकि कोई बुरी बात सच ना हो जाए. इसलिए कोई भी बुरी बात मुंह से निकालने के लिए मना किया जाता है.

माना जाता है कि ब्रह्म मुहूर्त में यानी कि सुबह साढ़े 3 से 4 बजे के बीच मां सरस्‍वती जुबान पर आती हैं.

इस दौरान बोला गया हर शब्‍द मां सरस्‍वती की जुबान से बोला गया माना जाता है.

इस समय भगवान का धन्‍यवाद दें और जो मांगना चाहते हैं वह मांगें. साथ ही भगवान की आराधना भी करें.

इसलिए हमेशा ब्रह्म मुहूर्त में उठने और भगवान की आराधना करने के लिए कहा जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story