घर की किन जगहों पर पूजा की घंटी बजाने से मिलती है अपार सफलता

Ritika
Aug 14, 2023

घंटी बजाना बेहद ही शुभ

ऐसा माना जाता है कि घर पर घंटी बजाना बेहद ही शुभ माना जाता है इससे कई परेशानियों का नाश होता है.

घंटी बजाना

घर पर हो रही आरती के दौरान घंटी बजाना और भी अधिक शुभ माना जाता है तभी काफी लोग बजाते भी हैं.

नकारात्मकता दूर

घंटी बजाने से नकारात्मकता दूर होती है और घर पर सुख-शांति बनी रहती है और लाभ ही लाभ होता है.

मंदिर में घंटी

जब भी आप पूजा-पाठ कर रहें हो तो मंदिर में घंटी आपको जरुर बजानी चाहिए. इससे आप भगवान को अपने घर पर बुलाते हो.

रसोई घर

आरती करने के बाद आपको हमेशा रसोई घर में भी घंटी बजानी चाहिए. इससे लाभ मिलता है.

तिजोरी के सामने

जब भी आपकी आरती हो जाएं तो आपको तिजोरी के सामने भी घंटी को बजानी चाहिए.

घर के मुख्य द्वार

घर के मुख्य द्वार में भी आपको घंटी को बजानी चाहिए इससे आपको हर जगह सफलता मिलती है.

मंदिर में ही घंटी

अगर आप केवल मंदिर में ही घंटी बजाते हैं तो आपको कई और जगहों पर भी बजानी चाहिए.

सफलता

घंटी बजाने से मन को भी शांति मिलती है और हर जगह पर आपको सफलता भी मिलती है.

VIEW ALL

Read Next Story