क्या आप जानते हैं भारत के 9 सबसे अनोखे मंदिर कौन से हैं?

Ritika
Aug 20, 2023

भारत के कई मंदिर

भारत के कई मंदिर ऐसे हैं जो अपने आप में ही सबसे अलग हैं आपको बताते हैं ऐसे कौन से मंदिर हैं.

धारी देवी मंदिर

धारी देवी मंदिर ये उत्तराखंड में है जो मां काली का विशाल मंदिर है ऐसा माना जाता है कि दिन ढलने के बाद के अपना रुप बदल लेती हैं.

कामाख्या मंदिर

कामाख्या मंदिर के बारे में तो कई लोग जानते ही होंगे ऐसा माना जाता है कि साल में एक बार माता रजस्वला होती हैं.

निधिवन मंदिर

निधिवन मंदिर के बारे में भी कई अनोखी चीजें सुनने में ही आती है कहा जाता है कि यहां पर राधा कृष्ण रास लीला करते हैं.

राजराजेश्वरी देवी मंदिर

राजराजेश्वरी देवी मंदिर ये त्रिपुरा में है लोगों का कहना के की यहां पर भगवान आपस में बात करते हैं.

करणी माता मंदिर

करणी माता मंदिर जो राजस्थान के बीकानेर में है यहां पर लाखों में चुहे रहते हैं.

मंच मुरुगन मंदिर

मंच मुरुगन मंदिर जो कि केरल का विशाल मंदिर है यहां पर भगवान को चॉकलेट चढ़ाने से सब ठीक हो जाता है.

अजगर मंदिर

अजगर मंदिर बेहद ही विशाल मंदिर है जो कि कहा जाता है यहां पर भगवान अनाज का भोग करते हैं.

गोगाजी मंदिर

गोगाजी मंदिर राजस्थान के एक जिले में हैं यहां पर ऐसा माना जाता है भगवान को प्यार का भोग चढ़ाया जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story