मां सीता ने क्यों दिया था बिहार के इस नदी को श्राप, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

Zee News Desk
Nov 06, 2024

बिहार के गया को लेकर ये मान्यता है की स्वय विष्णु यहां पितृ देवता के रूप में उपस्थित हैं.

हिन्दू धर्मो में ये माना जाता है की गया के किनारे स्थित फ्लगु नदी के किनारे किया श्राद्ध पूर्वजों के लिए स्वर्ग का रास्ता खोलता है.

क्या आप जानते है? बिहार के किस नदी को मां सीता ने शार्प दिया था

बिहार के गया में स्थित फ्लगु नदी को मां सीता ने भयानक श्राप दिया था.

कथा के अनुसार एक बार राम, लक्ष्मण और मां सीता गया में अपने पिता दशरथ का श्राद्ध कराने पहुंचे थे.

भगवान राम और लक्ष्मण श्राद्ध के लिए सामग्री लाने गए लेकिन उन्हें आने में काफी देर हो गई.

मां सीता ने पिता दशरथ का श्राद्ध का कर्म पूरा किया और इसका साक्ष्य वहां मौजूद फल्गु नदी, अक्षय वट, गाय, तुलसी, और एक ब्राह्मण को बनाया

भगवान राम और लक्ष्मण श्राद्ध की सामग्री लेकर आए तो मां सीता ने बताया की उन्होंने श्राद्ध कर दिया है, लेकिन श्री राम को यकीन नहीं हुआ.

श्री राम ने वहां मौजूद समस्त साक्षी गण से पूछा वटवृक्ष को छोड़कर सभी ने झूठ बोलाय

जिससे मां सीता बहुत क्रोधित हुई और उन्होंने गया मे मौजूद फल्गु नदी को श्राप दिया कि वह सदा सूखी रहेगी.

VIEW ALL

Read Next Story