आखिर रात में ही क्यों रोते हैं कुत्ते? क्या है इसके पीछे की असली वजह

Ritika
Jun 11, 2023

कुत्तों का रोना

कई वजह ऐसी भी होती है जो हम को नहीं पता होती है और उस चीजों स भी हमें काफी डर भी लग जाता है.

कुत्ते इतना रोते हैं

आपने कभी सोचा है आखिर ऐसा क्यों होता है कि रात ही कुत्ते इतना रोते हैं.

बुरे संकेतों की ओर इशारा

ऐसा माना जाता है कुत्तों का रोना अशुभ माना जाता है ये बुरे संकेतों की ओर इशारा करती है.

अनहोनी घटना

रात में रोते हैं तो ये किसी अनहोनी घटना होने का संकेत देते हैं.

अशुभ माना जाता है

कुत्तों का रोना कभी भी रोना शुभ नहीं माना जाता है वो दिन में रोए या रात में अशुभ माना जाता है.

संकट आने का संकेत

ऐसा माना जाता है घर का पालतू कुत्ता रोता है तो घर में कोई संकट आने का संकेत होता है.

आस-पास पूर्वज या आत्माएं

कहा जाता है अगर कुत्ते रातों में रोत हैं तो उनको आस-पास पूर्वज या आत्माएं दिखाई देती हैं.

साथियों तक संकेत

कुत्ते इसलिए भी रोते हैं उनको उनके साथियों तक संकेत जाता रहता है.

परेशानियों को बोल नहीं सकते

कुत्ते अपनी परेशानियों को बोल नहीं सकते तो वो रोकर ही बयां कर देते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story