हर हर महादेव का उद्घोष लगाते समय हम हाथ क्यों उठाते हैं

Zee News Desk
Jan 02, 2025

भगवान शिव को भोलेनाथ भी कहा जाता है, ये जितने भोले हैं उतना रौद्र भी हैं.

महादेव जितने सुर को प्रिय हैं उतने दैत्यों को भी प्रिय हैं, ऐसा माना जाता है कि अर्चना करने से सारे संकट खत्म हो जाते हैं.

आपने कई बार सुना होगा पूजा खत्म होते वक्त सभी हर हर महादेव बोलते हुए अपना हाथ खड़ा कर देते हैं.

लेकिन, क्या आपने कभी जानने कि कोशिश की लोग ऐसा क्यों करते हैं.

ऐसा माना जाता है कि अगर हम भगवान शिव की पूजा करने के दौरान हाथों को ऊपर करके हमारे भाव को दर्शाता है.

इससे ये तातपर्य है कि, आप भगवान शिव के प्रति खुद को पूरी तरह समर्पित कर रखे हैं.

हर शब्द का मतलब है नाश करने वाला, अर्थात दूर करने वाला.

जिस क्षण आप दोनों हाथों को उठाकर हर-हर-महादेव का नारा लगाते हैं, उस समय आप खुद को शिव के प्रति समर्पित कर देते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story