गंगा के पानी में आखिरकार क्यों नहीं पड़ते कीड़े? जानें इसका रहस्य

Ritika
Jun 17, 2023

गंगा नदीं बेहद ही शुभ

गंगा नदीं बेहद ही शुभ मानी जाती है और यहां पर लोग काफी दूर-दूर से आते हैं जिससे उनके पाप धुल चुके

धार्मिक कामों के लिए

कोई भी धार्मिक कामों के लिए भी हम गंगा जल का ही उपयोग करते हैं .

गंगा जल की बोतलों

लोग अपने घरों में गंगा जल की बोतलों को अपने पास रहते हैं वो भी कई सालों तक.

सालों-साल तक पानी

आपने कभी सोचा है गंगा जल की बोतलों में सालों-साल तक पानी वो भी बंद बोतल में रखने पर भी पानी में कीड़े नहीं पड़ते हैं.

पानी खराब

आपको बताते हैं बोतल बंद और कई सालों तक रखने पर भी पानी खराब कैसे नहीं होता है.

हिमालय पर्वत

गंगा नदी का उद्गम हिमालय पर्वत से हुआ था जहां पर कई सारी जड़ीबूटियाँ पाई जाती है गंगाजल के मिलने पर जड़ीबूटियाँ के सारे गुण उस पर आ जाते हैं.

पानी को दूषित

ऐसा माना जाता है गंगाजल में ऐसी चीजें पाई जाती है जो उसके पानी को दूषित होने से बचाती है.

बैक्टीरिया को एक वायरस नष्ट

पानी में पनापने वाले सभी बैक्टीरिया को एक वायरस नष्ट कर देता है जिससे पानी हमेशा खराब होने से बचा रहता है.

बदबू की परेशानी

पानी में बदबू की परेशानी को भी दूर कर देता है जिससे पानी सालों साल ठीक रहता है.

VIEW ALL

Read Next Story