गंगा जल को क्यों माना जाता है शुद्ध? क्या है इसके पीछे का वैज्ञानिक कारण

Ritika
Aug 27, 2023

गंगा जल

हिन्दुओं में गंगा जल को सबसे पवित्र माना जाता है गंगा की नदी में जाकर लोग अपने सभी पापो को धो लेते हैं.

शुद्ध और पवित्र

आपने कभी ये सोचा है कि गंगा के पानी को आखिर इतना शुद्ध और पवित्र क्यों माना जाता है क्यों गंगा का पानी कभी खराब नहीं होता है.

बैक्टीरिया मिनटों में दूर

गंगा का पानी एक ऐसा पानी है जिसमें सभी बैक्टीरिया मिनटों में दूर हो जाते हैं इस पानी में अपनी ही एक अनोखी क्षमता होती है.

जड़ी बूटियां

जब ये पानी हिमालय से आता है तो इसमें काफी ऐसी जड़ी बूटियां मिल जाती है जिस वजह से ये खराब नहीं हो ता है.

शरीर को चकाचक

इस गंगा जल में कई सारी ऐसी जड़ी बूटियां मिल जाती है जो शरीर को चकाचक कर देती है.

जीवों को दूर

ये पानी अपने आप भी सभी तरह के जीवों को दूर कर देता है.

सालों साल तक

इस पानी को आप सालों साल तक अपने घर पर रखा सकते हैं.

कभी सड़ेगा नहीं

ये पानी ना तो कभी सड़ेगा और ना ही इस पानी में कभी कीड़े लगते हैं.

गंगा का जल हमेशा पवित्र

यही वजह है कि गंगा का जल हमेशा पवित्र होता है और इसमें कीड़े भी नहीं लगते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story