आखिर पूजा-पाठ करते समय क्यों जरूरी होता है सिर को ढकना? ये है कारण

Ritika
Jun 12, 2023

सिर ढक लेते हैं

जब भी हम मंदिर जाते हैं या कहीं भी जाते हैं तो अपना सिर ढक लेते हैं और ये ऐसी जगहों पर जरूरी भी होता है.

पीछे की असली वजह

आप सिर को ढक लेते हैं पर आपको पता है आखिर ऐसा क्यों होता है क्या है इसके पीछे की असली वजह.

मन केवल पूजा पर ही

ऐसा माना जाता है इंसान का मन इधर से उधर भटकता रहता है और सिर ढकने में मन केवल पूजा पर ही होता है.

नकारात्मक चीजें हमेशा दूर

आपको बता दे कि सिर को ढक लेने से नकारात्मक चीजें हमेशा दूर रहती हैं.

अच्छे विचार

बालों को ढकने से मन में अच्छे विचार ही आते हैं और आपको मन केवल पूजा में ही लगा रहता है.

आकाश में से कई तरह की तरंगे

ऐसा भी माना जाता है कि आकाश में से कई तरह की तरंगे निकलती है जिस वजह से सिर को ढका जाता है.

बालों के टूटने की परेशानी

बालों के टूटने की परेशानी हर किसी को होती है तो ऐसे में बालों को ढकने के लिए बोला जाता है.

दोगुनी मिलती है

सिर ढकने से आपको हर चीज दोगुनी मिलती है ऐसे में भी आप सिर ढकना चाहिए.

भागवान को सम्मान

ऐसा माना जाता है सिर ढकने से हम भागवान को सम्मान देते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story