खाने की थाली के चारों ओर क्यों छिड़कते हैं जल? क्या है वजह

Ritika
Jun 10, 2023

घर के बड़े लोग या पंडित

आपने देखा होगा घर के बड़े लोग या पंडित लोग खाना खाते समय खाने के चारो तरफ छिड़कते हैं जल.

बातों का पालन

खाना खाते समय हमें कुछ बातों का पालन करना बेहद जरुरी है और ये हमे करना भी चाहिए आपको इसके पीछे की वजह बता देते हैं.

नकारात्मकता नहीं

ऐसा माना जाता है जब हम खाने की थाली के चारों जल छिड़कते हैं तो खाली के चारो तरफ एक रेखा बन जाती है जिससे नकारात्मकता नहीं आती है.

मां अन्नपूर्णा

कहा जाता है खाने की थाली के चारों जल छिड़कते हैं इसकी वजह मां अन्नपूर्णा का आभाव प्रकट करते है.

मां अन्नपूर्णा का आभाव

मां अन्नपूर्णा का आभाव प्रकट के साथ-साथ हाथ जोड़ का धन्यवाद करते हैं.

कीड़े- छोटे जीव

जल छिड़कते भी इसलिए हैं ताकि आस-पास जो कीड़े- छोटे जीव इसके छिड़काव से भाग जाते हैं.

शुद्ध रहते हैं

ऐसा करने से आप हमेशा शुद्ध रहते हैं और आपका खाना भी शुद्ध रहता है.

आस-पास कुछ बीमारियां नहीं

ऐसा खाना से खाना ठीक भी रहता है और आस-पास कुछ बीमारियां नहीं आती है.

जल छिड़काव

आप भी खाने की थाली के चारों जल छिड़काव के साथ खाने को खाना शुरु कर सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story