मुगल बादशाह अकबर ने दिल्‍ली के हनुमान मंदिर पर चांद क्‍यों लगवाया था?

Shraddha Jain
Jun 24, 2024

हनुमान मंदिर, कनॉट प्‍लेस

दिल्‍ली के दिल कनॉट प्‍लेस में स्थित हनुमान मंदिर काफी प्राचीन है और इस मंदिर में दर्शन करने के लिए भक्‍तों की लाइन लगी रहती है.

राम नाम जाप

इस मंदिर की कई खासियतें हैं, जैसे- राम नाम का अनवरत चल रहा जाप, मंदिर के शिखर पर लगा चांद.

अखंड जाप

1 अगस्‍त 1964 से इस मंदिर में 24 घंटे श्री राम, जय राम, जय जय राम मंत्र का लगातार जाप चल रहा है.

अकबर ने चढ़ाया था चांद

वहीं हनुमान मंदिर के शिखर पर लगे चांद की बात करें तो इसे मुगल बादशाह अकबर ने मंदिर में अर्पित किया था.

हनुमान मंदिर के किए थे दर्शन

दरअसल, मुगल सम्राट अकबर भी हनुमान मंदिर में दर्शन के लिए आए थे और मंदिर की महिमा से प्रभावित हुए थे.

शिखर पर लगा है चांद

अकबर ने मंदिर में चांद और किरीट कलश अर्पित किया था, जिसे बाद में मंदिर के शिखर पर लगाया गया.

दूर रहे आक्रमणकारी

कहा जाता है कि मंदिर पर लगे चांद के कारण कभी भी इस मंदिर को मुस्लिम आक्रमणकारियों ने नुकसान नहीं पहुंचाया.

गिनीज वर्ल्‍ड रिकॉर्ड

हनुमान मंदिर का नाम गिनीज वर्ल्‍ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है. यह रिकॉर्ड यहां चल रहे राम नाम के कारण दर्ज है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

VIEW ALL

Read Next Story