sawan 2024: सावन में क्यों नहीं करते साग और दूध का सेवन? वजह जानकर चौंक जाएंगे आप

Zee News Desk
Jul 15, 2024

सावन में महादेव के नारे लगना शुरू हो जाते हैं, इसी के साथ ही ये महीना बहुत पवित्र माह माना जाता है.

सावन का महीना बेहद पवित्र माह होता है, इसी कारण इसमें कई चीजों को खाने से मना किया जाता है.

कई लोग इस महीने में मांसाहार यानि की नॉनवेज को खाने से भी बचते हैं.

लेकिन आपको पता है कि श्रावण मास कुछ फूड्स के खाने पर मनाही होती है?

what to eat in sawan 2024

आपको बता दें कि सावन माह में मांसाहार के अलावा हरी सब्जियां, बैंगन आदि खाना और यहां तक कि दूध पीना भी वर्जित माना जाता है.

सावन में दही और साग क्यों नहीं खाना चाहिए

धार्मिक मान्यता के अनुसार शिव जी को दूध बहुत प्रिय होता है, इसी कारण सावन महीने में उनका अभिषेक किया जाता है.

इसलिए ही सावन के महीने में दूध का सेवन नहीं करना चाहिए, साथ ही धार्मिक मान्यता के अनुसार सावन में साग न खाने के बारे में कहा जाता है.

जैसा कि आप जानते हैं कि सावन का महीना बारिश का महीना होता है, इसी कारण इस महीने में बेहद खूबसूरत नजारे होते हैं.

कहा जाता है कि सावन के महीने में पेड़-पौधों को कोई नुकसान नहीं पहुंचना चाहिए, इसी कारण सावन साग न खाने के बारे में कहा जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story