किसी के घर से जाने के तुरंत बाद नहीं लगानी चाहिए झाड़ू, वरना भुगतना होगा परिणाम!

Ritika
Jun 22, 2023

शास्त्रों के अनुसार भी कई नियम

कई ऐसी बातें हैं जो हम सदियों से सुनते चले आ रहें हैं और शास्त्रों के अनुसार भी कई नियम भी हैं.

शास्त्रों में झाड़ू

ऐसे ही शास्त्रों में झाड़ू के कई ऐसे नियम हैं जो झाड़ू से जुड़ी सही बातों को बताते हैं.

झाड़ू से जुड़ी बातें

झाड़ू से जुड़ी बातों को भी आपको ठीक से जान लेना चाहिए वरना हो सकता है बूरा असर

झाड़ू नहीं लगानी चाहिए

आपको शायद पता नहीं होगा कि किसी के घर से जाने के तुरंत बाद झाड़ू नहीं लगानी चाहिए अगर नहीं पता है तो जान लीजिए.

धर्म शास्त्रों

धर्म शास्त्रों के अनुसार झाड़ू तब भी लगाई जाती है जब मृत शरीर के घर से बाहर निकलने के बाद घर की शुध्दि की जाती है तब लगाते हैं.

जीवित इंसान

इसलिए जीवित इंसान के घर से निकलने पर नहीं लगानी चाहिए.

इंसान के बूरे समय को बुलावा

ऐसा माना जाता है कि ये ऐसा करने पर हम उस इंसान के बूरे समय को बुला रहे हैं.

मृत शरीर को बहार

जब घर में किसी की मृत्यु होती है और उसके मृत शरीर को बहार करके झाड़ू मारा जाता है इसलिए ऐसा हमें नहीं करना है.

थोड़ी देर रुककर ही लगानी चाहिए

आपको घर से जाते ही झाड़ू नहीं लगानी चाहिए आपको थोड़ी देर रुककर ही लगानी चाहिए.

VIEW ALL

Read Next Story