बिस्तर पर क्यों नहीं खाना चाहिए खाना? जान लें वरना झेलना पड़ सकता है भारी नुकसान

Ritika
Jun 15, 2023

माता लक्ष्मी नराज

शास्त्रों के अनुसार ऐसा माना जाता है कि बिस्तर पर बैठकर खाना नहीं खाना चाहिए इससे माता लक्ष्मी नराज हो जाती है.

कई सारे कारण

बिस्तर पर बैठकर खाना ना खाने के पीछे भी कई सारे कारण हैं जिसकी वजह से ऐसा करना मना होता है.

नियमों का पालन

ऐसा माना जाता है जो काम जहां पर करने के लिए बनाया गया है वही पर काम करना चाहिए शास्त्रों में इन नियमों का पालन करना ही चाहिए.

शातं और साफ जगह

भोजन को हमे एक शातं और साफ जगह पर ही बैठकर ही खाना चाहिए. बिस्तर पर बैठकर खाने की मनाही ही होती है.

पचन तत्रं मजबूत

भोजन को हमेशा आपको रसोई घर के आस-पास की खाना चाहिए जिससे आपका पचन तत्रं मजबूत होता है.

भोजन का अपमान

शास्त्रों की मानें तो अगर हम भोजन को बिस्तर पर बैठकर खाते हैं तो ऐसे में भोजन का अपमान होता है.

राहु भी रुष्ट

बिस्तर पर बैठकर खाने से राहु भी रुष्ट हो जाता है और फिर आपकी हानि होती है.

ध्यान खाने पर कम केंद्रित

बिस्तर पर बैठकर खाना खाने से आपका ध्यान खाने पर कम केंद्रित होता है जिससे आप भोजन ठीक से नहीं करते हैं.

नींद में नुकसान

बिस्तर पर खाने से खाने के कण बिस्तर पर भी गिर जाते हैं जिस वजह से आपकी नींद में नुकसान हो सकता है.

VIEW ALL

Read Next Story