महिलाएं क्यों नहीं फोड़ सकती नारियल

Zee News Desk
Sep 12, 2023

हिंदू धर्म में नारियल को हर पूजा में शामिल किया जाता है. नारियल के बिना कोई पूजा, यज्ञ सम्पन्न नहीं होता.

हिंदू धर्म में किसी भी पूजा में नारियल चढ़ाना बेहद जरुरी माना गया है.

हर धर्मिक अनुष्ठान में नारियल का होना जरुरी होता है. नारियल एक फल है, जिसको बहुत पवित्र माना गया है.

क्या आपको पता है कि महिलाएं नारियल नहीं फोड़ सकती है. जाने इसकी खास वजह.

धार्मिक मान्यता के अनुसार पृथ्वी पर पहली बार फल के रुप में विष्णु जी ने लक्ष्मी जी के साथ नारियल भेजा था.

नारियल पर केवल मां लक्ष्मी का अधिकार होता है. इसी वजह से महिलाओं को नारियल फोड़ने से मना किया जाता है.

नारियल में त्रिदेव का वास माना गया है. नारियल के ऊपरी हिस्से में बनी तीन आंखे शिव जी के त्रिनेत्र का प्रतीक हैं.

शास्त्रों में कहा गया है कि विष्णु भगवान और मां लक्ष्मी नारियल का वृक्ष और कामधेनु पृथ्वी पर ले आए थे. नारियल के पेड़ को कल्पवृक्ष भी कहते हैं.

मान्यता है कि भगवान को नारियल चढ़ाने से दुख-दर्द का नाश होता है. घर में नारियल फोड़ने से नकारात्मकता दूर भागती है.

नारियल को एक बीज माना गया है. जब बच्चा मां को कोख में होता है तो सबसे पहले वो एक बीज के जैसा होता है, इसीलिए महिलाएं नारियल नहीं फोड़ती.

Disclaimer:

यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story