जो इस धरती पर पैदा हुआ है,उसको एक न एक दिन जाना भी है.

Zee News Desk
Apr 25, 2023

हिंदू धर्म में कहा जाता है कि आत्मा शरीर त्याग कर नए शरीर में जन्म ले लेती है.

लेकिन जब कोई अपना इस दुनिया से चला जाए तो उसके कपड़ों या चीजों का क्या करना चाहिए? आइए जानते हैं.

सद्गुरु वसुदेव जग्गी कहते हैं, परिवारवालों को मृत व्यक्ति के कपड़ों और चीजों को या तो जला देना चाहिए या फिर दान कर देनी चाहिए.

उसकी चीजों को खुद इस्तेमाल नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे आत्मा मुक्त नहीं होती.

कपड़ों के इस्तेमाल के कारण आत्मा समझ नहीं पाती कि उसको इस लोक से जाना है.

वह इस मृ्त्युलोक को छोड़कर तो जाना चाहती है लेकिन खुद को एक बंधन में बंधा हुआ पाती है.

ऐसा इसलिए क्योंकि कपड़ों की महक से अपने घर और परिवार को वह पहचानती है.

जब किसी योगी को अपनी मौत का अंदेशा हो जाता है तो वह अपनी कुटिया को जला देता है.

ऐसा इसलिए क्योंकि वह नहीं चाहता कि उसके इस्तेमाल की कोई भी चीज वहां रह जाए.

VIEW ALL

Read Next Story