Yogini Ekadashi पर तुलसी के ये उपाय डबल कर देंगे इनकम

Shraddha Jain
Jul 01, 2024

योगिनी एकादशी व्रत

आषाढ़ मास के कृष्‍ण पक्ष की एकादशी को योगिनी एकादशी कहते हैं. इस साल 2 जुलाई 2024 को योगिनी एकादशी मनाते हैं.

सबसे बड़ी एकादशी में से एक

योगिनी एकादशी को साल की सबसे बड़ी एकादशी में से एक माना गया है. यह व्रत करने से श्रीहरि हर मनोकामना पूरी करते हैं.

धन-समृद्धि पाने के उपाय

वहीं धन-समृद्धि पाने के लिए भी योगिनी एकादशी का दिन विशेष माना गया है. इस दिन तुलसी के उपाय करने से खूब पैसा मिलता है.

तुलसी पूजा

वैसे तो हर एकादशी के दिन माता तुलसी की पूजा करना चाहिए लेकिन जुलाई की इस एकादशी पर तुलसी पूजा जरूर करें.

विष्‍णु जी को प्रिय है तुलसी

भगवान श्रीहरि विष्‍णु को तुलसी अतिप्रिय है. उनकी पूजा तुलसीदल के बिना अधूरी होती है.

जलाएं घी का दीपक

लिहाजा योगिनी एकादशी के दिन विधि-विधान से तुलसी के पौधे की पूजा करें. शाम को घी का दीपक जलाएं.

भोग में चढ़ाएं तुलसीदल

साथ ही विष्‍णु जी को भोग में तुलसी अर्पित करें लेकिन ध्‍यान रहे कि इसके लिए एक दिन पहले ही तुलसी के पत्‍ते तोड़ कर रख लें.

एकादशी के दिन तुलसी ना तोड़ें

एकादशी के दिन तुलसी के पत्‍ते तोड़ने की गलती ना करें. वरना भगवान विष्‍णु और माता लक्ष्‍मी नाराज हो जाएंगे.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

VIEW ALL

Read Next Story