साधु भगवा रंग के कपड़े क्‍यों पहनते हैं? बेहद दिलचस्‍प है वजह

साधु

हिंदू धर्म में साधु-संतों को प्राचीन काल से ही समाज में सम्मान दिया गया है. राजा-महाराजा की बात हो या आज के समय में मंत्री की. साधुओं को बहुत ही आदर की दृष्टि से देखा जाता है. आपने देखा होगा कि वे हमेशा भगवा रंग के वस्त्र ही पहनते हैं. आखिर ऐसा क्‍यों? चलिए जानते हैं.

भगवा रंग

साधु-सन्यासी हमेशा भगवा रंग के कपड़े पहनते हैं. जानते हैं इसके पीछे वजह क्‍या है?

नेचर से है संबंध

आप जानते ही हैं सूरज की रोशनी सुबह के समय में केसरिया और भगवा रंग की होती है. इसी वजह से भगवा रंग को जीवन में प्रकाश का सूचक माना गया है.

फल से भी है संबंध

आपने देखा होगा कई सारे फल ऐसे होते हैं जिनका रंग नारंगी होता है. जिस तरह फल पकते हैं और ऐसा कलर आता है. उसी वजह से इसे परिपक्वता और समझदारी का प्रतीक भी माना जाता है.

बॉडी से भी है संबंध

भगवा या नारंगी रंग का संबंध चक्र से माना गया है.

चक्र

हमारी बॉडी में चक्र होते हैं और हर चक्र का अपना अलग रंग होता है.

आज्ञा

चक्र का आज्ञा से भी संबंध होता है यानी आपको ज्ञान प्राप्‍त है. इस वजह से ये चक्र भगवा या केसरिया कलर का होता है.

ज्ञान मिला

जो लोग आध्यात्म से जुड़े होते हैं और वे ज्ञान-प्राप्ति की ओर बढ़ते हैं. अगर वे उच्चतम चक्र की तरफ जाना चाहते हैं तो ऐसे लोग भगवा रंग के कपड़े धारण करते हैं.

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

VIEW ALL

Read Next Story