गर्मी ने तोड़ा 2000 सालों का रिकॉर्ड, आगे क्या?

वैज्ञानिकों ने कन्‍फर्म किया है कि 2023 में जितनी गर्मी पड़ी, उतनी उससे पहले के 2000 सालों में कभी नहीं पड़ी थी.

(Pics : Generative AI)

पिछले साल उत्तरी गोलार्द्ध में गर्मी के सभी पुराने रिकॉर्ड्स टूट गए.

नए एनालिसिस के मुताबिक, हम 1.5 डिग्री सेल्सियस की लिमिट भी पार कर गए हैं.

2015 के पेरिस समझौते के मुताबिक, ग्लोबल तापमान को प्री-इंडस्ट्रियल लेवल से 1.5 डिग्री ज्यादा होने से रोकना था.

कम से कम उत्तरी गोलार्द्ध में, अस्थायी तौर पर ही सही, यह सीमा हम पार कर चुके हैं.

इस भयानक गर्मी का सीधा असर लोगों की जिंदगी पर पड़ रहा है. तमाम प्राकृतिक आपदाएं भी ट्रिगर हुईं.

फरवरी में छपे एक और एनालिसिस में कहा गया था कि ग्लोबल वार्मिंग पूरे 2023 में 1.5 °C वाली लिमिट से ऊपर ही रही.

हालांकि, वैज्ञानिकों के मुताबिक अगर हम तत्काल कदम उठाएं तो हालात बदले जा सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story