आइंस्टीन की एक चिठ्ठी की कीमत 33,37,28,200.00 रुपए, जानें उसमें क्या लिखा था

krishna pandey
Jun 27, 2024

अल्बर्ट आइंस्टीन का एक लेटर नीलाम होने वाला है. जिसकी बोली 33 करोड़ से अधिक की है.

अल्बर्ट आइंस्टीन ने यह लेटर अमेरिकी राष्ट्रपति फ़्रैंक डी रूज़वल्ट को लिखा था.

गार्डियन की एक रिपोर्ट के मुताबिक़, आइंस्टीन के पत्र के दो संस्करण हैं.

एक तो ओरिजनल, जो रूज़वेल्ट लाइब्रेरी में है. और दूसरा, छोटा संस्करण, जो सिज़लार्ड ने रख लिया था. अब इसे बेचा जा रहा है.

सितंबर में इस लेटर की नीलामी होनी है, और इस दो-पन्ने के टाइप्ड पत्र के लिए अनुमानित कीमत $4 मिलियन (33.43 करोड़ रुपये) की बोली लगेगी.

अल्बर्ट आइंस्टीन के इस लेटर में फ्रैंकलिन डी रूजवेल्ट तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति को चेतावनी लिखी गई थी.

लेटर में कहा गया था कि नाजी जर्मनी परमाणु बम का आविष्कार करने के लिए परमाणु अनुसंधान का उपयोग कर सकता है.

आइंस्टीन ने इस लेटर को अपने वैज्ञानिक साथी लियो सिज़लार्ड के साथ लिखा था.

यह लेटर ने दूसरे विश्व युद्ध को समाप्त करने और परमाणु युग की शुरुआत होने में बहुत भूमिका निभाया है.

VIEW ALL

Read Next Story