Albert Einstein: महान वैज्ञानिक आइंस्टीन ने अपनी ही चचेरी बहन से की थी शादी, इतनी थीं पत्नियां

krishna pandey
Jul 04, 2024

अल्बर्ट आइंस्टीन के बारे में तो पूरी दुनिया जानती है, लेकिन उनकी निजी जिंदगी के बारे में कुछ ही लोगों को पता होगा. आइंस्टीन की जिंदगी में खूब सारी महिलाएं रही.

दो महिलओं में एक महिला उनकी चचेरी बहन ही थी, यह सुनकर थोड़ा अटपटा लग सकता है, लेकिन यह सच है.

उनकी चचेरी बहन का नाम था एल्सा आइंस्टीन, जो अल्बर्ट आइंस्टीन की दूसरी पत्नी और अल्बर्ट आइंस्टीन की पहली मौसेरी बहन थीं.

एल्सा की आइंस्टीन से दूसरी शादी थी, इससे पहले एल्सा ने कपड़ा व्यापारी मैक्स लोवेंथल (1864-1914) से शादी की, इस शादी से उन्हें तीन बच्चे हुए.

एल्सा ने अपने पहली शादी 11 मई 1908 को तोड़ी और पहले पति मैक्स से तलाक लिया.

1912 में एल्सा का अपने चचेरे भाई अल्बर्ट आइंस्टीन के साथ एक रिश्ता शुरू हुआ, उस समय अल्बर्ट ने अपनी पहली पत्नी भौतिक विज्ञानी Mileva Marić से शादी कर ली थी.

मेरिक ने आइंस्टीन को 14 फरवरी, 1919 के दिन तलाक दे दिया, जिसके बाद एल्सा ने साढ़े तीन महीने बाद ही 2 जून, 1919 को आइंस्टीन से शादी कर ली.

एल्स और अल्बर्ट की मां दोनों बहने थीं और उनके पिता चचेरे भाई थे. अल्बर्ट और एल्सा के खुद के कोई बच्चे नही थे, पहली शादी से हुईं बेटियां ही आइंस्टीन के बच्चे थे.

VIEW ALL

Read Next Story