फेल हो गई Einstein की Spacetime Theory, वैज्ञानिकों ने गिना डाली हजारों गलतियां

Zee News Desk
Sep 11, 2024

अल्बर्ट आइंस्टीन के Relativity के सिद्धांत को Quantum Mechanics के साथ जोड़ने के लिए कुछ अज्ञात Physics की आवश्यकता है.

इसी कारण कुछ वैज्ञानिकों ने यह प्रश्न उठाया है कि क्या Einstein के सिद्धांत में कुछ सुधार की आवश्यकता है.

इनमें से एक विचार Fuzzy Gravity के नाम से जाना जाता है जिसमें अनियमितताओं को समझाने के लिए Discrete स्पेसटाइम की आवश्यकता होती है.

Physics की दुनिया की सबसे बड़ी समस्याओं में से एक यह है कि Albert Einstein का General Theory of Relativity.

Einstein का यह सिद्धांत तब तक पूरी तरह मेल नहीं खाता जब तक आप ब्लैक होल में पूरी तरह से समा न जाएं.

ग्रीस के एथेंस में नेशनल टेक्निकल यूनिवर्सिटी के तीन वैज्ञानिकों ने एक पेपर प्रकाशित कर जानकारी दी है.

जर्नल Progress of Physics में प्रकाशित पेपर में Einstein की इस रिसर्च पर थोड़े बदले हुए विचार पर विवरण दिया है.

इन वैज्ञानिकों का विचार ये मानता है कि स्पेसटाइम निरंतर के बजाय असतत(Discrete)हो सकता है.

इसी कारण से कुछ वैज्ञानिक Albert Einstein की महान रिसर्च में बदलाव का प्रस्ताव रख रहे हैं.

VIEW ALL

Read Next Story