Black Hole का रहस्य बताने वाले इस वैज्ञानिक को छोड़ना पड़ा था स्कूल, फिर कैसे बने इतने महान Scientist?

Zee News Desk
Sep 16, 2024

क्या आपको पता है कि दुनिया के इस महान वैज्ञानिक को भी स्कूल से ड्रॉपआउट लेना पड़ा था.

अल्बर्ट आइंस्टीन ने छह साल की उम्र में अपनी औपचारिक शिक्षा शुरू की थी. अच्छे ग्रेड लावे के बावजूद उनके टीचर्स ने उन्हें कभी प्रतिभाशाली नहीं माना.

स्कूल मॉडल के खिलाफ उनकी अरुचि अक्सर उन्हें अपने प्रशिक्षकों के साथ मतभेद में डाल देती थी.

मैथ्स और विज्ञान ऐसे विषय थे जिनमें आइंस्टीन ने महारत हासिल कर ली थी.

सिर्फ 11 साल की उम्र में ही वह कॉलेज स्तर की Physics की किताबें पढ़ने लगे थे.

12 साल की उम्र आते-आते Albert Einstein को Geometry के विषय में उनका जुनून सामने आने लगा.

Munich में अपने स्कूल के कठिन सिलेबस से तंग आकर 15 साल की उम्र में ही स्कूल छोड़ने का फैसला कर लिया था.

स्कूल छोड़ने के बाद उन्होंने अगला साल खुद को शिक्षित करने में बिताया और 16 साल की उम्र में कॉलेज की प्रवेश परीक्षा दी और सफल भी हुए.

VIEW ALL

Read Next Story