एंड्रोमेडा गैलेक्सी और मिल्की वे की टक्कर कब होगी?

Deepak Verma
Jul 06, 2024

एंड्रोमेडा गैलेक्सी लगभग 300 किमी/सेकंड की रफ्तार से Milky Way आकाशगंगा की ओर आ रही है.

Milky Way गैलेक्सी में ही हमारी पृथ्वी और सौरमंडल मौजूद है. एंड्रोमेडा हमारी पड़ोसी गैलेक्सी है.

एंड्रोमेडा गैलेक्सी में 1 ट्रिलियन तारे हैं जबकि मिल्की वे में करीब 300 बिलियन तारे.

एंड्रोमेडा और मिल्की वे की टक्कर आज से कोई 4.5 बिलियन साल बाद होने का अनुमान है.

तारों के बीच बहुत अधिक दूरी होने के कारण दो तारों के आपस में टकराने की संभावना न के बराबर है.

दोनों आकाशगंगाओं के केंद्र में महाविशाल ब्लैक होल मौजूद हैं. उनका भी विलय होगा.

VIEW ALL

Read Next Story