वो जानवर जिन्हें बड़ी मुश्किल से आती है नींद

घोड़ा

घोड़े आमतौर पर दिन में तीन घंटे सोते हैं. वे अक्सर खड़े-खड़े झपकी लेते हैं.

बुलफ्रॉग

लंबे समय तक जगे रहने के बाद, ये गहरी नींद में चले जाते हैं जिसे Brumation कहते हैं.

चींटी

कामकाजी चीटियां आराम करने के लिए ब्रेक लेती हैं. वे दिन भर में करीब 250 मिनट सोती हैं.

शार्क

शार्क नींद में भी लगातार चलती रहती हैं. वे दिमाग के एक साइड को स्लो कर लेती हैं और दूसरे को एक्टिवेट ताकि पर्याप्त ऑक्सीजन मिलती रहे.

जिराफ

जिराफ दिन भर मे सिर्फ पांच मिनट की ही नींद लेते हैं.

डॉल्फिन

डॉल्फिन भी सोते समय अपने आसपास के माहौल का ध्यान रखती हैं. वे नींद के दौरान कॉन्शियस ब्रीदिंग करती हैं.

अफ्रीकी हाथी

ये कभी-कभार पेड़ों के सहारा लेकर गहरी नींद लेते हैं. अफ्रीकी हाथी इस तरह हफ्ते भर तक जगे रह सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story