ब्रह्मांड में हुई एक ऐसी घटना जिसने वैज्ञानिकों को किया परेशान, ब्लैक होल से बच निकला ये तारा
Zee News Desk
Aug 16, 2024
मुठभेड़
एक तारा जो ब्लैक होल से मुठभेड़ के बाद से बच निकलने में सफल रहा था, अब इस विशालकाय ब्रह्मांड का दूसरा मार्ग बन गया है.
रिसर्च
ये रिसर्च धरती से 850 मिलियन लाईट इयर दूर एक ब्लैक होल पर किया गया है जो सूर्य से 50 मिलियन गुना बड़ा है.
प्रकाश
इसका ये मतलब हुआ की इस ब्लैक होल से प्रकाश को यहां तक आने में 850 मिलियन साल लगेंगे.
एस्ट्रौनॉमर्स
अब ये बात सामने आई है की हर आकाशगंगा के केंद्र में एक विशालकायी ब्लैक होल है. जिसमें हमारी आकाशगंगा भी शामिल है.
महत्वपूर्ण
ये ब्लैकहोल्स हमारे या किसी भी आकाशगंगा के निर्माण और विकास के लिए महत्वपूर्ण है.
जानकारी
आकाशगंगाओं के केन्द्र में क्या चल रहा है और विशालकाय ब्लैक होल किस तरह बर्ताव करते हैं, इसके बारे में अधिक समझने से हमें ब्रह्मांड के विकास के बारे में अधिक जानकारी मिल सकती है.
2018
2018 में सुपरनोवा के लिए ऑप्टिकल ऑल स्काई ऑटोमेटेड सर्वे ने पाया कि संबंधित ब्लैक होल सिस्टम अधिक चमकीला हो गया था.
घटना
इस ज्वारीय घटना को AT2018fyk में लिस्टेड किया गया था.
AT2018FYK
AT2018fyk घटना के दो साल बाद एक्स-रे और पराबैंगनी संकेत फिर से दिखाई दिए.
खगोलविद
खगोलविदों का मानना है कि ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि पहली बार में तारा पूरी तरह नष्ट नहीं हुआ था.