International space station में ये 5 जरूरी काम नहीं कर सकते Astronauts, जानें इसके पीछे का वैज्ञानिक कारण 

Zee News Desk
Sep 27, 2024

आकाश गंगा

आकाश गंगा में कई सारे ऐसे ग्रह मौजूद हैं, जिनके बारे में वैज्ञानिक खोज करते हैं.

Astronauts

इन्हीं ग्रहों की खोज और स्पेस में अन्य नई खोजों के लिए Astronauts  स्पेस  में जाते हैं.

धरती

धरती पर रहना जितना आसान है, उतनी ही कठिन स्पेस में रहना है.

International space station

ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि किन 5 कामों को Astronauts, International space station में नहीं कर सकते हैं.

चल-फिर

Astronauts स्पेस में आसानी से चल-फिर नहीं सकते हैं, क्योंकि वहां ग्रेविटी नहीं होती है. 

प्राइवेसी

International space station  में Astronauts को प्राइवेसी नहीं मिल पाती है क्योंकि जगह छोटा है, ऐसे में उन्हें छोटे आकार के स्लीपिंग पॉट्स का इस्तेमाल करना होता है.

आंसू

स्पेस में Astronauts के रोने पर आंसू नहीं गिरते हैं क्योंकि ग्रैविटी नहीं होती है.

ग्रेविटी

Astronauts लेटकर  International space station में सो नहीं सकते हैं, क्योंकि ग्रेविटी नहीं होती है, जिस वजह से हवा में तैरते रहते हैं.

खाना

Astronauts  International space station  में आग पर खाना नहीं बना सकते हैं, क्योंकि ग्रेविटी न होने पर आग लगने का खतरा हो सकता है, ऐसे में Astronauts पहले से पैक किया हुआ खाना खाते.

VIEW ALL

Read Next Story