कॉकरोच कहां से हमारे घरों में आ गए? राज खुला

(AI Images)

घरों में पाए जाने वाले कॉकरोच German cockroach के नाम से जाने जाते हैं लेकिन ये जर्मनी से नहीं आए.

एक नई स्टडी के मुताबिक, कॉकरोच की पैदाइश किसी यूरोपीय देश में नहीं, बल्कि साउथ एशिया में हुई थी.

खोज

वैज्ञानिकों के अनुसार, तिलचट्टों की उत्पत्ति दक्षिण एशिया में हुई थी. फिर यह इंसानी घरों से लगाव के चलते पूरी दुनिया में फैल गए.

भ्रांति

स्वीडिश बायोलॉजिस्ट कार्ल लिनिअस पहले वैज्ञानिक थे जिन्होंने कॉकरोच का ब्योरा दिया था. उन्होंने इसे Blattella germanica नाम दिया. उसी से यह भ्रम फैला कि कॉकरोच जर्मनी से आए थे.

स्टडी

रिसर्चर्स ने 17 देशों के 281 जर्मन कॉकरोचों के जीनोम का एनालिसिस किया. उनके निष्कर्ष Proceedings of the National Academy of Sciences जर्नल में छपे है.

सबूत

वैज्ञानिकों ने पाया कि जर्मन  कॉकरोच का सबसे नजदीकी रिश्तेदार शायद एशियन कॉकरोच Blattella asahinai है. Blattella germanica शायद इससे कोई 2,100 साल पहले अलग हो गया था.

माइग्रेशन

आज से कोई 1,200 साल पहले,  B. germanica इस्लामिक आक्रमण के साथ मिडिल ईस्ट में पहुंच गए. 390 साल पहले, इन्होंने दक्षिण एशिया के पूर्व में बसना शुरू किया.

यूरोपीय उपनिवेशवाद के उभार के साथ ये कॉकरोच  यूरोप पहुंच गए और वहां से बाकी दुनिया में फैल गए.

VIEW ALL

Read Next Story