बच्चों के जन्म देते ही मौत की नींद सो जाते हैं ये जीव, कारण जान रह जाएंगे दंग

Zee News Desk
Aug 26, 2024

विशेषता

इस धरती पर कई तरह के जीव पाए जाते हैं. चाहे समुद्री जीव हो या कोई कीड़े सबकी अलग-अलग विशेषता है.

मौत

आज हम ऐसे कुछ जीवों के बारे में जानेंगे जो जन्म देने के बाद ही मर जाते हैं.

Aphids

एफिड्स नर के बिना भी प्रजनन कर सकते हैं. लेकिन संतानों को जन्म देने के कुछ ही समय बाद इनकी मौत हो जाती है.

Octopus

ऑक्टोपस भी उन जीवों में शामिल है जो बच्चों को जन्म देने के बाद मर जाता है. अंडे फूटने के बाद मादा थकावट से मर जाती है.

Praying Mantis

ये जीव अंडे देने के 2 हफ्ते बाद मर जाते हैं. मादा मेंटिस एक बार में 100 अंडे तक दे सकती है.

Hubert Kelp

ये एक प्रकार के समुद्री शैवाल(Algae)जैसे होते हैं. इनका जीवनकाल एक ही बच्चे को जन्म देने तक का होता है.

Cecropia Moth

इनके पंख 6 इंच तक चौड़े होते हैं. नॉर्थ अमेरिका में पाया जाने वाला सबसे बड़ मोथ है जो अंडा देने के बाद मर जाता है.

Mayfly

इनका जीनवकाल कुछ ही दिनों का होता है जो अंडे और लार्वा को रूप में गुजारता है.

VIEW ALL

Read Next Story