जानें क्यों इंसानों के लिए प्रतिबंधित है अमेरिका का ये क्षेत्र? माना जाता है एलियंस का अड्डा

Zee News Desk
Aug 23, 2024

Area 51

ये जगह कहने को तो अमेरिकी वायुसेना का ट्रेनिंग सेंटर है पर इसके आस-पास कई सारी बातें घूमती रहती हैं.

अजीबोगरीब घटनाएं

कई सालों से इस जगह को ऐसा क्षेत्र माना जा रहा है जहां UFO देखे जाने की घटनाओं की बात होती रही है.

AEC

इस जगह को Area 51 के नाम से जाना जाने लगा जो Atomic Energy Commission के मैप पर इसका नाम था.

World War II

द्वितीय विश्व युद्ध (1939-45) के दौरान अमेरिकी वायु सेना ने इस जगह का इस्तेमाल हवाई तोपखाना रेंज के रूप में किया था.

निगरानी

Area 51 पूरी तरह से आम नागरिकों के लिए बंद है और यहां 24 घंटे निगरानी रखी जाती है.

दावा

1980 के दशक में इस संस्थान में काम करने वाले एक कर्मचारी ने दावा किया की अमेरिकी सरकार बरामद एलियन अंतरिक्ष यान की जांच कर रही थी.

एलियंस

जिसने एक बार फिर से एलियंस होने या ना होने की बहस छेड़ दी थी.

U-2

रिपोर्ट्स के अनुसार U-2 का परीक्षण करने के लिए ऐसे जगह की जरुरत थी जिसे द्वितीय विश्व युद्ध के बाद इस्तेमाल ना किया गया हो.

UFO की अटकलें

U-2 उस समय के किसी भी दूसरे विमानों की तुलना में ज्यादा ऊंचाई तक उड़ सकता था इसलिए यहां UFO होने की अटकलें तेज होने लगी.

अनुमति

यहां के कर्मचारी हवाई जहाज के जरिए यहां तक पहुंचते हैं, मैककारन इंटरनेशनल एयरपोर्ट के प्रतिबंधित टर्मिनल से उड़ान भरते हैं जिन्हें एरिया 51 के ऊपर उड़ान भरने की अनुमति है.

VIEW ALL

Read Next Story