क्यों बदल रहा है पृथ्वी के महासागरों का रंग?

पृथ्वी को 'नीला ग्रह' कहा जाता है क्योंकि इसका 70% भाग पानी है.

हालांकि, जिन महासागरों में धरती का अधिकांश पानी जमा है, उनका रंग बदल रहा है.

नई रिसर्च कहती है कि दुनिया के महासागरों का रंग नीले से हरा होता जा रहा है.

स्टडी में इस बदलाव के पीछे सबसे बड़ा दोषी जलवायु परिवर्तन को बताया गया है.

कुछ जल क्षेत्र अधिक हरे होते जा रहे हैं, खास तौर से भूमध्य रेखा के पास निम्न अक्षांशों में.

अन्य इलाके वैश्विक तापमान में इजाफे के चलते अधिक नीले होते जा रहे हैं.

रंग में यह परिवर्तन नंगी आंखों से नहीं दिखता. सैटेलाइट डेटा से इस बदलाव का पता चला.

VIEW ALL

Read Next Story