दुनिया कब खत्म होगी? विज्ञान ने बता दी तारीख

(Photos : Lexica AI)

बहुत सारे लोगों की तरह वैज्ञानिकों को भी लगता है कि एक दिन दुनिया का अंत तय है.

वैज्ञानिकों ने रिसर्च के बाद दावा किया है कि पृथ्वी 25 करोड़ सालों में खत्म हो सकती है.

यह स्टडी इंग्लैंड की ब्रिस्टल यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर सिमुलेशंस की मदद से की गई.

रिसर्च से पता चला कि एक दिन ऐसा आएगा जब सारे स्तनधारी जीव समाप्त हो जाएंगे.

अगर कोई लाइफ-फॉर्म बच गया तो उसे 40 से 70 डिग्री सेल्सियस तापमान के बीच रहना पड़ेगा.

मास एक्सटिंक्शन

वैज्ञानिकों के अनुसार, मास एक्सटिंक्शन का यह दूसरा वाकया होगा. 66 साल पहले, इसी तरह डायनासोर विलुप्त हो गए थे.

रिसर्चर्स के मुताबिक, 250 मिलियन सालों में सभी महाद्वीप मिलकर एक सुपर महाद्वीप बन जाएंगे.

वैज्ञानिकों को लगता है कि एक दिन पृथ्‍वी की सारी जमीन एक हो जाएगी और रहने लायक नहीं बचेगी.

VIEW ALL

Read Next Story