श्रीलंका में हुई इस अजीब घटना ने वैज्ञानिकों को किया परेशान, जानें कैसे आसमान से बरसी आफत!

Zee News Desk
Oct 03, 2024

विज्ञान कि माने तो हमारे सौर मंडल में मौजूद ग्रहों पर अलग-अलग पदार्थों कि बारिश होती है.

एक धरती ही ऐसा ग्रह है जहां पानी की बारिश होती है.

लेकिन 2014 में श्रीलंका में ऐसा कुछ हुआ जिसने पूरी दुनिया को हैरान-परेशान कर दिया.

2014 में श्रीलंका में हुई मछलियों की बारिश ने सबको अचंभित कर दिया था.

ग्रामीणों की मानें तो अचानक से मछलियों की बारिश शुरु हो गई जो लोगों के घर के छत और पेड़ों पर गिरे मिले.

हांलाकि ये पहली बार नहीं था. 2012 में एक बार और वहां झींगों की बारिश हुई थी.

वैज्ञानिकों की मानें तो ऐसा समंदर में जलप्रपात(Tornado) आने की वजह से होता है.

Sea Tornado में हवाओं की गति इतनी तेज होती है कि वो छोटे जीवों को अपने साथ हवा में लेते जाती है.

जैसे ही हवा कि रफ्तार कम होती है तो सभी जीव अपने आप ही जमीन पर गिरने लगते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story