लाखों किलो का भार लेकर भी क्यों पानी में नहीं डूबता जहाज? Archimedes के सिद्धांत ने खोला रहस्य

Zee News Desk
Sep 28, 2024

पानी के जहाज का सफर करने का मन तो सबका करता होगा और काफी लोगों ने किया भी होगा.

पर क्या आपने कभी सोचा है कि इतनी भारी होने के बाद भी आखिरकार जहाज पानी में कैसे डूबती नहीं?

असल में इन सभी नावों के Archimedes का सिद्धांत ध्यान में रख कर बनाया जाता है.

इस सिद्धांत के अनुसार पानी में डूबने वाली किसी भी वस्तु पर कुल बल उस वस्तु द्वारा हटाए गए पानी के वजन के बराबर होता है.

अगर हम पानी में लोहा डालें तो वह अपने वजन के बराबर पानी को काटती हुई नीचे चली जाती है.

पानी में चलने वाली हर जहाज को खास तरीकों से डिजाइन किया जाता है.

इसके इंजन, पैडल मशीन, और प्रोपेलर पानी के दबाव को ऊपर करके उसे गति देते हैं.

लेकिन अगर किसी जहाज में छेद हो जाए तो जहाज पानी में रास्ता बनाने की जगह भारी होने की वजह से डूब जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story