अंतरिक्ष में जाने पर मानव शरीर के साथ क्या होता है?
(Photo : NASA)
Deepak Verma
Jun 13, 2024
स्पेस ट्रेवल
अंतरिक्ष की सैर का सपना इंसान प्राचीन काल से ही देखता आया है. आधुनिक तकनीक से स्पेस ट्रेवल संभव हो सका है. (Photo : NASA)
ISS
धरती की बाहरी कक्षा में मौजूद इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) पर कोई न कोई एस्ट्रोनॉट हमेशा मौजूद रहता है. (Photo : NASA)
चैलेंज
अंतरिक्ष यात्रा कर पाना सबके बस की बात नहीं. इंसानी शरीर को बेहद चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों से जूझना पड़ता है. (Photo : NASA)
रिसर्च
वैज्ञानिकों ने 2021 में अंतरिक्ष यात्रा करने वाले चार लोगों पर रिसर्च के बाद बताया है कि स्पेस ट्रेवल का इंसानी शरीर पर क्या असर होता है. (Photo : NASA)
पता चला कि अंतरिक्ष में पहुंचने पर इंसानी शरीर में बहुत सारे बदलाव आते हैं. (AI Generated Image)
आम समस्याएं
अंतरिक्ष यात्रा से स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हो सकती हैं, जैसे हड्डियों का क्षय, साथ ही हृदय, दृष्टि और गुर्दे की समस्याएं. (AI Generated Image)
कैसे-कैसे बदलाव
रिसर्चर्स ने पाया कि जब लोग अंतरिक्ष में होते हैं, तो उनके रक्त, हृदय, त्वचा, प्रोटीन, गुर्दे, जीन, माइटोकॉन्ड्रिया, टेलोमीयर, साइटोकाइन्स और अन्य हेल्थ इंडिकेटर्स में बदलाव होते हैं. (AI Generated Image)
राहत
लेकिन तीन महीने के भीतर लगभग 95 प्रतिशत हेल्थ इंडिकेटर्स अपने पिछले स्तर पर लौट आए. (AI Generated Image)