Quiz: ब्रह्मांड में कुल कितनी गैलेक्सी हैं?

(Photos : NASA)

Deepak Verma
Aug 13, 2024

हमारी गैलेक्सी

हमारी पृथ्वी, Milky Way नाम की गैलेक्सी में स्थित है. मिल्की वे, असीम ब्रह्मांड का बेहद छोटा सा भाग है.

बड़ी चुनौती

आकाशगंगाओं की गिनती इसलिए मुश्किल है क्योंकि सबसे ताकतवर टेलीस्कोप भी ब्रह्मांड का एक छोटा सा हिस्सा ही देख पाते हैं.

प्रकाश की पहुंच

वैज्ञानिकों के अनुसार, हमें जो कुछ भी दिखता है, वह ब्रह्मांड का केवल वह हिस्सा है जहां से प्रकाश को हम तक पहुंचने का समय मिला है.

कितना बड़ा ब्रह्मांड

ब्रह्मांड 13.8 अरब वर्ष पुराना है, लेकिन दिखाई देने वाला ब्रह्मांड हर दिशा में 13.8 प्रकाश वर्ष से अधिक तक फैला हुआ है. इस हिसाब से, हर दिशा में ब्रह्मांड का कुल आकार लगभग 46 अरब प्रकाश वर्ष है.

कितना दिखता है?

यह फैलाव पूरे ब्रह्मांड के हमारे सबसे छोटे अनुमान से भी बहुत छोटा है. वैज्ञानिकों के अनुसार, हम ब्रह्मांड का अधिकतम 3% ही देख पाते हैं.

विशाल ब्रह्मांड

ब्रह्मांड में असंख्य आकाशगंगाएं यानी गैलेक्सीज मौजूद हैं. सटीक नंबर बता पाना संभव नहीं लेकिन वैज्ञानिक फिर भी अनुमान लगाते हैं.

कितनी गैलेक्सी?

अभी तक की रिसर्च के आधार पर, वैज्ञानिकों का अनुमान है कि दिखाई देने वाले ब्रह्मांड में 100 बिलियन (100000000000) से लेकर 2 ट्रिलियन (2000000000000) आकाशगंगाएं हो सकती हैं.

असल नंबर

चूंकि यह हमारे ब्रह्मांड का सिर्फ 3% भाग है, ऐसे में आप ब्रह्मांड में कुल आकाशगंगाओं की संख्या का बस अंदाजा ही लगा सकते हैं. अगर ब्रह्मांड अनंत है, तो अनंत आकाशगंगाएं होंगी.

VIEW ALL

Read Next Story