प्यार में पड़े आदमी की दिमागी हालत हो जाती है ऐसी, जानकर नहीं होगा विश्वास

Zee News Desk
Aug 27, 2024

रिसर्च

प्रेम पर रिसर्च को वैज्ञानिक एक नए स्तर पर लेकर जा चुके हैं.

दिमाग पर असर

वैज्ञानिकों की एक टीम ने खुलासा किया कि विभिन्न प्रकार के प्रेम दिमाग के अलग-अलग हिस्सों को जागृत करता है.

Extensive इमेजिंग

दिमाग की extensive इमेजिंग इस बात पर प्रकाश डाल सकती है कि इंसान अलग अनुभवों के लिए एक ही शब्द का इस्तेमाल क्यों करता है.

फिनलैंड

फिनलैंड के आल्टो विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने मस्तिष्क की गतिविधि को मेज़र करने के लिए FMRI का इस्तेमाल किया.

FMRI

FMRI का मतलब Functional magnetic resonance imaging होता है जिसका इस्तेमाल दिमाग में होने वाले बदलाव को मेज़र करना होता है.

पैटर्न

शोधकर्ता पार्टिली रिने ने कहा कि प्रेम का पैटर्न सामाजिक परिस्थितियों में बेसल गैन्ग्लिया, प्रीक्यूनस और सिर के पीछे के भाग में होता है.

कल्पना

रिने ने बताया कि माता-पिता के प्यार की कल्पना करते समय दिमाग के स्ट्रिएटम क्षेत्र में सक्रियता देखी गई. ऐसा किसी के प्यार में नहीं देखा गया.

रोमांटिक पार्टनर, दोस्तों, अजनबियों, पालतू जानवरों और प्रकृति के प्रति प्रेम भी इस अध्ययन का हिस्सा था.

प्रभावित

शोध में पाया गया कि दिमाग की गतिविधि न केवल प्रेम से प्रभावित होती है बल्कि इस बात से भी प्रभावित होती है कि वो कोई इंसान या अन्य प्रजाति है.

VIEW ALL

Read Next Story