कितने पढ़े लिखे हैं ISRO चीफ एस सोमनाथ, इन कॉलेजों से ले चुके हैं डिग्रियां
Zee News Desk
Aug 26, 2024
इसरो चीफ
चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग के बाद इसरो के चीफ एस सोमनाथ की दुनियाभर में प्रशंसा हुई.
पूरा नाम
साल 1963 में केरल के अलापुझा जिले में जन्में ISRO चीफ का पूरा नाम श्रीधर परिकर सोमनाथ है.
इजीनियरिंग
उनकी शुरुआती पढ़ाई स्थानीय स्तर पर हुई है। इसके बाद उन्होंने अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई केरल के कोल्लम में स्थित टीकेएम कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से की.
पोस्ट ग्रेजुएशन
मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद उन्होंने इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस बंगलुरु से पोस्ट ग्रेजुएशन किया.
एयरोस्पेस इंजीनियर
ISRO चीफ ने यहां से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री हासिल की है. उन्होंने गोल्ड मेडल भी हासिल किया.
कहां कहां किया काम?
2010 से 2014 तक GSLV Mk-III परियोजना के निदेशक थे. उन्होंने 3 सफल जियोसिंक्रोनस लॉन्च व्हीकल मिशन और 11 सफल पीएसएलवी मिशन में अहम भूमिका निभाई है.
सम्मान
साल 2014 में एस सोमनाथ को GSLV मार्क-III के लिए परफॉर्मेंस एक्सिलेंस अवॉर्ड भी दिया गया था। इसके अलावा उन्हें एस्ट्रोनॉटिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया की तरफ से गोल्ड मेडल भी दिया जा चुका है।
कब बने इसरो चीफ
एस सोमनाथ जनवरी 2022 में इसरो के अध्यक्ष बनाए गए थे.