सामने आया 4 अरब साल पुराना रहस्य, क्यों हुआ बृहस्पति के चंद्रमा गैनीमीड पर हमला?

Zee News Desk
Sep 04, 2024

एस्टेरॉयड

शोध में पता चला है कि सौरमंडल के सबसे बड़े चंद्रमा पर एक प्राचीन एस्टेरॉयड का हमला हुआ था.

डायनासोर

ये चट्टान पृथ्वी से टकराने वाले उस एस्टेरॉयड से 20 गुना बड़ा था जिसने धरती से डायनासोर के राज को खत्म कर दिया था.

चंद्रमा

बृहस्पति के चंद्रमा गैनीमीड पर ये हमला करीब 4 अरब वर्ष पहले हुआ था जिसका प्रभाव बहुत गहरे गढ्ढे के रूप में पड़ा था.

कंप्यूटर मॉडल

कंप्यूटर मॉडल के अनुसार एस्टेरॉयड लगभग 185 मील चौड़ा था और 60-90 डिग्री के एंगल पर टकराया था.

टक्कर

टक्कर से 1000 मील चौड़ा एक प्रारंभिक गड्ढा बना जो आंशिक रूप से भर गया क्योंकि टक्कर से निकली चट्टान और धूल वापस नीचे गिर गई.

जापान

जापान के कोबे विश्वविद्यालय में ग्रह वैज्ञानिक डॉ. नाओयुकी हिराता इसपर काफी समय से रिसर्च कर रहे हैं.

प्रभाव

उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट नहीं है कि प्रभाव कितना बड़ा था और इसका बृहस्पति के चंद्रमा पर क्या प्रभाव पड़ा होगा.

हिराता

हिराता ने कहा कि इससे मूल सतह पूरी तरह से नष्ट हो गई होगी और चंद्रमा के अंदरूनी हिस्से पर असर पड़ा होगा.

महासागर

जिसके बारे में वैज्ञानिकों का मानना ​​है कि इसमें एक छिपा हुआ खारे पानी का महासागर है.

VIEW ALL

Read Next Story