अंतरिक्ष से पहले समुद्र की गहराई में पहुंचेगा भारत, मत्स्य-6000 खोलेगा समुद्री खजाने का राज

Zee News Desk
Sep 26, 2024

भारत देश में तैयार की गई पनडुब्बी मत्स्य-6000 के परीक्षण की तैयारी कर ली है.

Ministry of Earth Science के सचिव डॉ. रविचंद्रन ने कहा है कि इसका परीक्षण अक्टूबर के आखिरी सप्ताह में किया जाएगा.

Ministry of Earth Science ने घोषणा की है कि मत्स्य-6000 के सभी जरुरतों को पूरा कर लिया गया है.

भगवान विष्णु के अवतार नाम पर इसका नामकरण किया गया है. ये Submarine 6000 मीटर की गहराई तक जाने के लिए डिजाइन की गई है.

यह परीक्षण चेन्नई बंदरगाह पर होगा जिसमें 15 मीटर की गहराई तक पानी के नीचे की स्थितियों की जांच की जाएगी.

गीले परीक्षण के बाद 2025 में उथले पानी में परीक्षण की योजनाएं बनाई गई है. मिशन पर जाने से पहले ये परीक्षण बहुत महत्वपूर्ण हैं.

परीक्षण में पानी का दबाव झेलने की क्षमता और पानी के नीचे संचार या Communication System जैसे पहलुओं की जांच की जाएगी.

सफल परीक्षण होने पर मत्स्य-6000 हिंद महासागर में भारत की क्षमताओं को बढ़ाएगा जिससे गहरे समुद्र में खनिज और Climate change की जांच की जा सकेगी.

VIEW ALL

Read Next Story